भ्रष्टाचार के क़ातिल बनो...
भ्रष्टाचार के क़ातिल बनो...
क़त्ल जो कर दे ग़रीबी, भुखमरी, अपराध का
क़त्ल जो कर दे अलम, आतंक रूपी व्याध का
क़त्ल जो कर दे अशिक्षा, झूठ,अत्याचार का
क़त्ल जो कर दे बुराई, ग़म, हवस, व्यभिचार का
क़त्ल क़ातिल का किया तो क्या किया न्यारे बनो
क़त्ल भ्रष्टाचार का कर दे वो हत्यारे बनो
