STORYMIRROR

Umesh Shukla

Abstract Fantasy Inspirational

4  

Umesh Shukla

Abstract Fantasy Inspirational

भक्ति की राह

भक्ति की राह

1 min
420


भ्रम में जीने को विवश

है जगत का हर जीव

ईश्वर की माया से घिरा

वह हर तरफ से अतीव

सुख, दुख, हर्ष, विषाद

का चक्र चलता लगातार

ऊपर अनंत में बैठा प्रभु

ही इन सबका है दातार

ऋषि, मुनि, सिद्ध संत सब

दिखा गए भक्ति की राह

इसके बल पर ही मनु को

मिले सुख शांति अथाह

ईश्वर की कृपा से ही चले

मन पकड़ भक्ति की राह

अन्यथा भटके इधर उधर

बना उद्विग्नता का प्रवाह

हे प्रभु भ्रम से दूर रख के

देना निज चरणों में प्रीति

आप की कृपा से पा सकूं

इस भव सागर में सद्गति। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract