भारत मेरा महान है
भारत मेरा महान है


भारत मेरा महान है
प्यारा प्यारा ये हिंदुस्तान है।
पहले जकड़ा रहा गुलामी की जंजीरों से
वर्षों पिछड़ा रहा दुनिया की राहों से
आज मेरा देश आजाद है
प्यारा प्यारा ये हिंदुस्तान है।
शहीद इंदिरा हुई है वतन के लिए
शहीद राजीव हुए हैं वतन के लिए
देखो मां बेटे का कैसा बलिदान है
प्यारा प्यारा ये हिंदुस्तान है।
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
आपस में है भाई भाई
अनेकता में एकता महान है
प्यारा प्यारा यह हिंदुस्तान है।
भारत मेरा महान है
प्यारा प्यारा हिंदुस्तान है।