अमन चाहिए
अमन चाहिए
1 min
93
मुझे मेरे देश में अमन चाहिए
मेरा देश -
जाति धर्म से अलग है तो क्या हुआ
मेरे देश में-
चारों और शांति का चमन चाहिए
हम -
सर हिमालय का ना झुकने देंगे
ऐसा -
हर हिंदुस्तानी से बस एक वचन चाहिए
मुझेेेेे मेरे देश में अमन चाहिए।
रोटी , कपड़ा और मकान जरुरत है
हर इंसान की
जीने के लिए बस दो वक्त का
सनद चाहिए
मुझे मेरे देश में अमन चाहिेए
था जो मेरा देश
सोने की चिड़िया
फिर से देश का वही रंग चाहिए
मुझे मेरी
देश की मिट्टी की
सुगंध चाहिए
मुझे मेरे देश में अमन चाहिए।
