STORYMIRROR

NEETU GANPAT SURYAVANSHI

Others

3  

NEETU GANPAT SURYAVANSHI

Others

अमन चाहिए

अमन चाहिए

1 min
93

           

               

मुझे मेरे देश में अमन चाहिए

मेरा देश -

जाति धर्म से अलग है तो क्या हुआ

मेरे देश में-

चारों और शांति का चमन चाहिए

हम -

सर हिमालय का ना झुकने देंगे

ऐसा - 

हर हिंदुस्तानी से बस एक वचन चाहिए

मुझेेेेे मेरे देश में अमन चाहिए।


रोटी , कपड़ा और मकान जरुरत है

हर इंसान की

जीने के लिए बस दो वक्त का

सनद चाहिए

मुझे मेरे देश में अमन चाहिेए


था जो मेरा देश

सोने की चिड़िया

फिर से देश का वही रंग चाहिए

मुझे मेरी

देश की मिट्टी की

सुगंध चाहिए

मुझे मेरे देश में अमन चाहिए।


                 

            



Rate this content
Log in