बारिश
बारिश
1 min
17
रिमझिम रिमझिम बारिश है आई
साथ अपने ढेरों ख़ुशियाँ है लाई
धरती माता भी मुसकाई
चारों ओर हरियाली है छाई
कारे कारे बदरा है छाए
साथ अपने वर्षा है लाए
खेतों में फसलें लहराए
प्रकृति की शोभा बढ़ाएं
मैना रानी मीठे तान सुनाए
भौरें भी फूलों पर मंडराएं
