भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
जंग है, ये जंग है, ये जंग है , आम जन की,
करोना के आगे कभी नहीं झुकेगा ये वतन,
साथ मिलकर चल पड़े है, ले लिया ऐसा वचन।
नेताओं की छोड़ो बातें यह तो सब बेकार हैं,
अपने हित को जो बस समझे, धिक्कार के ही पात्र हैं।
शुद्ध जीवन शैली के बल पर, युद्ध फतेह अब करना है,
स्वाद को अलग रखकर अब, कड़वा घूंट भी पीना है।
दुनिया जो कहती रही यह, अनपढ़ हो का देश है,
है दिखाना विश्वगुरु का यह, साधारण वाला भेष है।
जंग है.... ये जंग है....ये जंग है...।
