भारत देश का एक महान सितारा
भारत देश का एक महान सितारा
हर दिन का सूरज रातो का तारा
मेरे भिमराव भारत देश का एक महान सितारा !
कितनों ने उन्हें छेडा मगर उन्होंने हार नहीं मानी
उन्हीं लोगों में रहे भीम किसिकि एक न मानी
कपाल चमके लल्लाहट देखते ही दरारा
कानून के हर पन्नो पर मेरा भीम का इशारा !!
हर रास्ता, हर मंजिल को बंदिस्त कर लेते थे
दरिया दिल उनका भीम यु पीघल जाते थे
सारा मंजर झूम उठा उठा शब्दो का दूलारा
मां भीमाई ने लिख दिया संंविधान हमारा !
