बेवफा अब जिंदगी में मत आना ।
बेवफा अब जिंदगी में मत आना ।
प्यार तेरा मेरे नसीब में नहीं,
हाय रे बेवफा क्यों करी बेवफ़ाई।
वो भी क्या हसीन रातें थी,
जब प्यार के कुछ लम्हे साथ बिताए।
याद करो वो दिन जब हम-तुम एक-दूसरे
से टकराएं,
प्यार भरी बातों पर कितना दिल खोलकर मुस्कुराएं।
फिर हमने प्यारे-प्यारे पल जो हंस-हंसकर गुजारें।
देखते थे हर रात मिलकर आसमान में चांद और तारे।
कमाल है कि तुम कैसे भूल गई इतने हसीं पल,
ठीक है सही किया तुमने बदलकर राहें दिए चल।
हो सके तो मुझे अब तुम भूल ही जाना,
मत लौट कर दोबारा मेरी जिंदगी में आना।