STORYMIRROR

Sonia Chetan kanoongo

Abstract

3  

Sonia Chetan kanoongo

Abstract

बेटा ये तो रीत पुरानी है

बेटा ये तो रीत पुरानी है

1 min
166

कुछ कहे अनकहे रिश्तों की कहानी है

आज भी एक राजा है और एक रानी है

पर बातें वही पुरानी है।


मैंने पूछा क्यों सजा रही हो मेरी गुड़िया को नानी

तो कहने लगी बेटा ये तो रीत पुरानी है

आज तेरी गुड़िया की तो कल तेरी बारी आनी है।


एक शहजादे के साथ तुझे ताउम्र बितानी है।

बेटा ये तो रीत पुरानी,

तेरी माँ की भी बारी आई थी,

तेरी नानी की भी यही कहानी है।


नही अभी तो मेरे सपनों की सेज मुझे सजानी है

पड़ लिखकर ,अपनी पहचान नई बनानी है

मेरे नाम का रुतबा इस जहाँ में हो

कुछ ऐसी घड़ी घुमानी है।


तो हँसने लगी और कहने लगी,

अभी छोटी है तू, ये बातें तेरी नादानी है,

एक औरत की जिंदगी तो रसोई में कट जानी है।

जहाँ जाकर तुझे दूजों की भूख मिटानी है,

यही तेरी पढ़ाई है यही

तेरे मेडल्स की कद्र की जानी है।


वक़्त चाहें चक्के घुमा ले,

सोच तो लोगों की यही रुक जानी है,

आज तेरी गुड़िया की तो कल तेरी बारी है

बेटा ये तो रीत पुरानी है।


बेटा तो घर का राजा है,

पर बेटी की किस्मत तो आज भी

लिखी दूजे हाथ जानी है

बेटा ये तो रीत पुरानी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract