बदलेंगे सारा संसार
बदलेंगे सारा संसार
खुद को हम बदलेंगे, लेकर पक्का नेक इरादा
आत्म शुद्धि का निभाएंगे, परमपिता से वादा
किसी की राह में विघ्नों का, नहीं बनेंगे रोड़ा
आपस में निभाएंगे, प्यार ज्यादा हो या थोड़ा
आपस का बैर विरोध हम, इस कदर भुला देंगे
घृणा और ईर्ष्या का, हम अंश वंश पिघला देंगे
आपस में एक दूजे का, हम सत्कार ही करेंगे
आने वाले विघ्नों से हम, बिलकुल नहीं डरेंगे
प्रेम और भाईचारे की, भावना बढ़ाते जाएंगे
सफलता की सीढ़ी पर, चढ़ते चढ़ाते जाएंगे
फिसलन भरे पथ पर, संभलकर चलते जाएंगे
बैर भावना रखकर, किसी को नहीं गिराएंगे
लेते देते रहेंगे केवल, आपस में प्यार ही प्यार
नर्क को स्वर्ग में बदलेंगे, हम सारा ही संसार।