"बदलाव"
"बदलाव"
एक बार फिर आया,
पितरो को मनाने का मौसम।
घर-घर श्राद्ध, विप्र भोज कराने का मौसम।
कन्या के सूर्य के तपन का मौसम।
एक बार-------------
है वर्षा की विदाई,
बादलों की आवाजाही का मौसम।
एक बार फिर आया,
पितरों को मनाने का मौसम।।
