बदलाव
बदलाव
इस जीवन का नियम सुन लो
बदलाव जरूरी है तुम में
कदम कदम पर नयी सीख है
सीखने की तैयारी हो तुममे
कबतक घिसते रहोगे चिराग
जिनकी राह देखोगे तुम
अंदर की आवाज को सुनो
ढूंढ पाओगे खुदको तुम
नये सिरे से सोचा करो
वर्तमान में जीना है अब
इकठ्ठा करो वो हर पल
लौट के जो आऐंगे ना कब।
