बड़े घर में अकेले रहना
बड़े घर में अकेले रहना
बड़े घर में अकेले रहना भी आसान तो नहीं होता है,
खासकर जब बिजली गुल तो आसान नहीं होता है।
मुझे भी बड़े घर में अकेले रहना बहुत पसंद है,
क्योंकि एकांत में बढ़िया कविता लिख सकते है।
शुरू में डर लगता पर अब डर नहीं लगता है,
अब तो आदत हो गई तो डर नहीं लगता है।
बड़े घर में अकेले रहना वैसे तो आसान नहीं होता,
खासकर रात को कोई डरावना सपना देखा होता।
जब बहुत ही डरावना सपना देखा हमने होता,
तो डरावनी कल्पनाओं से ही सामना बहुत होता।
बड़े घर में अकेले रहने के लिए प्रयास ज़रूरी बहुत,
परिस्थितियों के अनुसार रहना पड़ा तो ज़रूरी बहुत।
