STORYMIRROR

Abhishek Misra

Abstract Others

3.8  

Abhishek Misra

Abstract Others

बचाने की तीव्र इच्छा में

बचाने की तीव्र इच्छा में

1 min
37


बचाने की तीव्र इच्छा में

क्या सब बच सकता है 

क्या वो बच सकता है 

क्यों नहीं लड़ पाया था उस रोज़ 

जब उसका एक हिस्सा, 

उसकी आत्मा नहीं बचा पाया था 

लड़के क्या कुछ बचाया जा सकता है ?

टिकुली,पीला रंग, तितलियाँ 

हंस, शून्य,वृक्ष की हरियाली

आसमान में मँडराते बादल 

एक रहस्य, एक भाषा, एक रिश्ता 

एक ईश्वर, एक जानवर, एक गीत 

एक घर, एक घोड़ा, एक युवती 

एक नदी, एक शीशम का पेड़ 

एक टहनी, एक बौना, एक बहुत विशाल औरत 

एक बाघ, एक चीता 

एक स्मृति, एक सपना

एक ठिकाना, एक बूढ़ी औरत,

एक चमेली का फूल। 

क्या ये सब बचाने के लिए लड़ना पड़ेगा ?

हाँ। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract