STORYMIRROR

Bharti Yadav

Romance

4  

Bharti Yadav

Romance

बैरी चाँद

बैरी चाँद

1 min
269


लगता है चाँद हमेशा अपना

हो जैसे वो प्रियतम का मुखड़ा 

रोज निहारु उसको मैं तो

उम्मीद लिए मिले संग कभी तो 


दूर चमकता चाँद है हंसता

जख्मों पे मेरे है नमक छिड़कता

 दूर से ही प्रिये, मुझको तुम देखो

 प्रियतम की जैसे बानी कहता 


हर बात कहूँ मैं मन की अपने

और चंदा ये सब चुपचाप सुने

ना समझे मनोभावों को मेरे

लगते उसको मेरे सपने ये कोरे 


 सुकूँ मिले कभी तो मेरे दिल को

 पहुँचा दो तुम

भी कुछ बातें प्रियतम को

 क्या तुमसे भी नहीं करते बातें वो

  कभी तो समझाओ प्रेम मेरा तुम उनको 


रोज रात मैं बैठूँ इस आस

आज सफल होगा मेरा प्रयास

संदेशा कोई आयेगा चाँद के साथ

पर मलती रह जाती हूँ मैं खाली हाथ 


   निकल रही हैं जाने कितनी रात

   बैठे रहे चाँद और मैं होने तक उजास

    तकती रहती मैं तो आसमान

    लगता बैरी मुझको मेरा चाँद।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance