STORYMIRROR

Manan Sharma

Romance

3  

Manan Sharma

Romance

बारिश का इशारा

बारिश का इशारा

1 min
381

बहुत अरसा हो गया बारिशों ने

तेरे आने का कोई इशारा ना दिया

हम खूब तड़पे मगर उस जाम ने

हमे सुकून का सहारा ना दिया 

तूू एक रोज़़ चली गई थी हमसे रूठ कर

पर इस दिल को तेरा जाना गवारा ना हुआ

तूू लौट कर आए गी एक दिन यही ख्वाहिश हैै इस दिल की

मगर बारिशों ने तेरे आने का कोई इशारा ना दिया

हमारी आंखोंं से बहते दरिया को 

किसी ने किनारा ना दिया

हमारे दिल की डूबती के कश्ती को

किसी ने सहाराा ना दिय

वह एक दिन आई थी तेरी यादें मेरे दरवाजेेे पर

मगर हमने भी उनको चले जाने का कोई बहाना  ना दिया 

तेरे जाने के बाद उन बीते लम्हों नेे

मुझे  आवरा बना दिया

तू आएगी एक दिन मगर बारिशों ने

तेरेे आने का कोई इशारा ना दिया

मुकम्मल ना हो सकी हमारी मोहब्बत इसी गम में

मेरी रूहु ने मेरे जिस्म को छोड़ चले जाना मुकम्मल कर दिया

तूू आएगी एक दिन यह उम्मीद थी हमें

मगर बारिशों ने तेरे आने का कोई इशारा ना दिया


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance