बादल का संदेश
बादल का संदेश
आकाश में चलते बादल से,
एक दिन हमनेंं पूछ लिया।
अभी-अभी तो आए हो,
क्यों जाने का प्रण लिया।
थोड़ा ठहरे और मुस्काए,
इन्द्रधनुषी रंग दिखाए।
फिर जीवन का,
संंदेश सुनायें ।
कर्तव्य कर्म करते हुए,
आगे को बढ़ते जाना है।
यहाँ शाश्वत किसका जीवन है,
एक दिन सबको मिट जाना है।
