STORYMIRROR

Sunil Maheshwari

Inspirational

3  

Sunil Maheshwari

Inspirational

अटल इरादे

अटल इरादे

1 min
959

यारो रगों में जुनून दौड़ना चाहिए,

खून तो सभी के शरीर मैं दौड़ता है।


मेरी मंजिल मेरे बहुत करीब है,

इसका मुझे यकीन और एहसास है।


गुमान नहीं मुझे इरादों पर अपने,

ये मेरी सोच और हौसलों का विश्वास है।


यारो अभी से पांव के छाले न देखो,

अभी तो हमने सफर की शुरुआत की है।


पा लेंगे ये मुकाम, इतना तो जुनून रखते हैं,

मंजिल कैसी भी हो, पहुंचने का द़म रखते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational