अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी
अटल सा नेता यहाँ
होगा अब देखो कहाँ
भारत माता गर्व है करती
अटल तुम्हारे त्याग पर
प्यार तुम्हारा देश के प्रति
देखे सारा संसार
ना झुकने दिया तिरंगा
15 अगस्त के दिन यहाँ
मातृभूमि के लाल तुम्हें
करता हूँ नमन सदा
भारत के परमाणु से
कारगिल तक जो कर गए
इतिहास में नाम अपना
अमर तुम कर गए
गर्व है हमें आप पर
सुशासन है याद तुम्हारी
भारत की इस धरा पर.
