अस्तित्व की बूंद
अस्तित्व की बूंद
गिरो, गिरो उस
बारिश के
बूंद की तरह ,
जो गिरने के बाद भी
धरती के जेहन को
ठंडक पहुंचती है ll
लड़ो, लड़ो अपने अस्तित्व के लिए
उस पतझड़ की तरह
जो आँधियों से भी
बेहिचक टकराती है ll
गिरो, गिरो उस
बारिश के
बूंद की तरह ,
जो गिरने के बाद भी
धरती के जेहन को
ठंडक पहुंचती है ll
लड़ो, लड़ो अपने अस्तित्व के लिए
उस पतझड़ की तरह
जो आँधियों से भी
बेहिचक टकराती है ll