STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Abstract Children Stories Action

4  

Sumit. Malhotra

Abstract Children Stories Action

अरेबियन नाइट्स के राज़।

अरेबियन नाइट्स के राज़।

1 min
369

अरेबियन नाइट्स अरब देशों की कहानियों का है सागर, 

जिसमें एक से बढ़कर एक सुंदर कहानियों का है गागर। 


प्रेम, धोखा, ग़म व ख़ुशी हर तरह की कहानियों का सागर, 

मनोरंजन से भरपूर अरब देशों की कहानियों का है गागर। 


बच्चों के मनोरंजन के लिए सुंदर कहानियों का यार सागर, 

बौद्धिक विकास और तार्किक शक्तियाँ सुदृढ़ करता गागर। 


नब्बे के दशक में अलिफ लैला सीरियल आया तभी करता, 

नब्बे के दशक के हम सब बच्चों को बहुत ही ज़्यादा भाता। 


अरेबियन नाइट्स विशेष रचनाओं से भरी हुई सभी गाथाएँ, 

काल्पनिक,तिलस्मी व जादुई घटनाओं से भरी हुई गाथाएँ। 


अली बाबा और चालीस चोर मुझे हमेशा से बहुत ही पसंद, 

सब टीवी पर इस पर सीरियल आता रोज़ देखा करते हम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract