अरदास ये सुन लीजिए
अरदास ये सुन लीजिए
कई प्रश्न मन में घूमते,
समाधान अब कुछ दीजिए,
रास्ते लंबे बहुत,
अरदास ये सुन लीजिए,
डर नहीं चलने में मुझ को,
मंज़िल मगर मिल पाएगी,
मेरे प्रयत्नों की कड़ी,
नवरंग लेकर आएगी,
कह दीजिए एक बार,
सपने पूर्ण सब होंगे सदा,
मुझ को मिलेगी सफलता,
विश्वास ये दे दीजिए,
रास्ते लंबे बहुत,
अरदास ये सुन लीजिए।
धैर्य तो रखा बहुत,
मैंने सदा इस राह में,
सच कहूँ मन से किए,
प्रयास सब इस काम में,
कायनात से कह दीजिए,
कर दे कि साज़िश एक वो,
मुझ को मिले गंतव्य ये,
वरदान अब तो दीजिए,
रास्ते लंबे बहुत,
अरदास ये सुन लीजिए।।
