अपने सपने बुनना सीखो
अपने सपने बुनना सीखो
काल्पनिक भविष्य से उपर उठना सीखो
लक्ष्य को अपने मन में ठानकर
मंज़िल की ओर कदम बढ़ाना सीखो
परछाईं क़ी तरह मंज़िल की ओर
क़दम बढ़ाते रहना सीखों
सब्र का इम्तिहान देना सीखो
अपने सपने बुनना सीखो
आसानी से सोचे हुए सपने को
निरंतर प्रयासों से जितना सीखो
पेरो को अपने ज़मीन पर रखकर
आसमानक क़ी बुलंदियों क़ो छूना सीखों
कठिन राहों में गिरकर उठना
सब्र का इम्तिहान देना सीखो
अपने सपने बुनना सीखो
मामूली उपलब्धि की हासिलता का
अहंकार मत करो
सफर तो अभी शुरू किया है
निगाहों को अपनी मंज़िल पर रखो
सब्र का इम्तिहान देना सीखो
अपने सपने बुनना सीखो।
