STORYMIRROR

saloni sethiya

Others

3  

saloni sethiya

Others

रक्षा का बंधन

रक्षा का बंधन

1 min
111


कभी झगड़ना कभी मनाना पल भर में संग मुस्कुराना 

मुसीबतों में ढाल बनकर बहन का रक्षा कवच बन जाना 

बहन की विदाई पर नम आँखो से अपने आंसुओं को छुपाना

रक्षा बंधन पर बहन के आने का बेसब्री से इंतज़ार करना 

गुजरे हुए बचपन की यादों को फिर से ताज़ा करना 

आँगन में मिलकर हँसी किलकारी से गूंज जाना

बचपन की शरारतों को याद कर फिर से बच्चे बन जाना

भाई और बहन का बहुत ही खूबसूरत रिश्ता है खुदा ने बनाया।


Rate this content
Log in