रक्षा का बंधन
रक्षा का बंधन
1 min
109
कभी झगड़ना कभी मनाना पल भर में संग मुस्कुराना
मुसीबतों में ढाल बनकर बहन का रक्षा कवच बन जाना
बहन की विदाई पर नम आँखो से अपने आंसुओं को छुपाना
रक्षा बंधन पर बहन के आने का बेसब्री से इंतज़ार करना
गुजरे हुए बचपन की यादों को फिर से ताज़ा करना
आँगन में मिलकर हँसी किलकारी से गूंज जाना
बचपन की शरारतों को याद कर फिर से बच्चे बन जाना
भाई और बहन का बहुत ही खूबसूरत रिश्ता है खुदा ने बनाया।
