STORYMIRROR

Anita Koiri

Abstract

4  

Anita Koiri

Abstract

अपना शहर

अपना शहर

1 min
232

असंख्य लोग रहते इस शहर के अंदर

कभी शहर भी रहता असंख्य के अंदर

बजार हाट गली मुहल्ला और मुहल्लावासियों का शहर

स्कूलों कालेजों युनिवर्सिटीयों वाला शहर

प्रेम करने वाले मैदानों का शहर

अजीबो गरीब सुंदरता लिए शहर

कितनी ही गीतों , धुनों और नगमों का मेल है शहर

मेरा शहर, तुम्हारा शहर, लाखों करोड़ों का शहर

कहीं मोमो का टेस्ट, कहीं कचौड़ी की महक,

कभी एगरोल का करारापन और कभी ईख के शर्बत सी ठंडक

कितना कुछ है यहां इस शहर में

शहर मतलब टूटती इमारतें नहीं, शहर मतलब संकरी गलियां नहीं

शहर मतलब पोशाक, आफिस, भीड़ और भागदौड़ नहीं

शहर मतलब गलियों में घूमते हुए दुनिया घुम लेना

शहर मतलब कितने ही विचारों को जान लेना

अपनापन समेटे हुए है अपना शहर

जहां सब कुछ अपना लगता हैं ऐसा है अपना शहर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract