अनुभव 2021 आपसे सीखा हमने लगा
अनुभव 2021 आपसे सीखा हमने लगा
अनुभव 2021 आपसे सीखा हमने।
लगातार बहुत कुछ सीखा है हमने।।
कभी कभी चुप रहकर सुनना भी,
जरूरी होता है अपने जीवन में।
कभी कभी जरूरत को देखकर,
बोलना भी जरूरी है जीवन में ।।
मौन साधना से बहुत कुछ सीखना,
संभव होता है अपने जीवन में।
बराबर बोलने से खत्म हो जाता है,
सुलह का रास्ता अपने जीवन में ।।
आगे बढ़ने का जज्बा नहीं छोड़ना,
तकलीफ़ें सहन करना जीवन में।
मजबूत इरादे बुलंद हौसलों से ही,
जंंग जीती जाती है जीवन में।
अनुभव 2021 आपसे सीखा हमने।
लगातार बहुत कुछ सीखा है हमने।।
