"रक्तदान महादान "
"रक्तदान महादान "
रक्तदान महादान, करते हैं जो-जो जन,
जीवन को गान देते, सरस बनाते है।
पुण्य कार्य करते वो, धर्म कार्य करते वो,
बचा कर जीवन वो, मधुर बनाते है।
वयस्क ही देवे रक्त, निरोगी ही देवे रक्त,
रक्त लेने-देने वाले, दोनों ही हर्षाते है।
तीन माह में करके, रक्त दान एक बार,
परिवार घर-बार, जीवन बचाते है।
