अनलॉक में खुलते स्कूल
अनलॉक में खुलते स्कूल
कोरोंना नामक महामारी के कारण लॉक डाउन लागू,किया गया
हमारे स्कूलो को ताला लगा बंद किया कर दिया गया,
छात्रों को घरों में कैद कर दिया गया,
कोरोना द्वारा एक लंबे समय तक लॉक डाउन के कारण
स्कूलों को बंद करने को मजबूर किया गया,
कोरोना के कारण स्कूलों द्वारा ऑन लाइन शिक्षण शुरू किया गया,
कोरोना के कारण स्कूल शिक्षकों को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलती गई,
शिक्षको को ऑन लाइन शिक्षण व छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को
बनाए रखने की जिम्मेदारी भी मिलती गई,
कोरोना ने एक लंबे समय तक छात्रों को स्कूलों से दूर कर दिया ,
कोरोना ने छात्रों को स्मार्टफोन से ही अपने स्कूल की
गतिविधियां देखने व करने को मजबूर कर दिया,
कोरोना ने छात्रों को खेल गतिविधियों से दूर कर दिया,
कोरोना ने छात्रों को अपनी लैब,लाइब्रेरी व सीसीए गतिविधियों से भी दूर कर दिया,
कोरोना ने छात्रों की पढ़ाई को बुरी तरह प्रभावित किया,
कोरोना ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित किया,
अब कोरोना का प्रभाव कम होने की ओर है,
अब कोरोना की वेकसीन आई है,अब अनलॉक का दौर व प्रभाव बढ़ने की ओर है ,
अनलॉक मे धीरे धीरे स्कूल खुलने शुरू हो गए,
अनलॉक मे छात्र भी धीरे धीरे स्कूल आने शुरू हो गए,
अनलॉक मे छात्रों की सामान्य गतिविधियां धीरे धीरे शुरू हो गई,
अनलॉक मे छात्रों के चेहरों पर भी धीरे धीरे हंसी छा गई,
अनलॉक ने छात्रों को मास्क पहनकर स्कूल आने को मजबूर किया,
अनलॉक ने छात्रों को हाथो को बार बार सेनिटाइज करने व सोशल डिस्टेंसिनग को मजबूर किया,
अनलॉक से सामान्य स्कूल खुलने की उम्मीद आई,
अनलॉक से छात्रों की समस्त गतिविधियों के शुरू होने की उम्मीद आई,
कोरोंना नामक महामारी के कारण लॉक डाउन लागू,किया गया,
हमारे स्कूलो को ताला लगा बंद किया कर दिया गया,छात्रों को घरों में कैद कर दिया गया।
