अमर शहीद
अमर शहीद
बंद करो राजनीति
थोड़ी सी शर्म कर लो
आंखें नम कर लो
उन वीर शहीदों को
बारंबार नमन कर लो
जिसने देश के खातिर
अपना लहु बहाया था
दुश्मनों को भगाया था
हंसते-हंसते फांसी के
फंदे को गले लगाया था
सलामत रहे उनके परिवार
मां भारती से फरियाद कर लो
उन्हें भी कभी-कभी याद कर लो।
