अगली दिवाली लेंगे हम
अगली दिवाली लेंगे हम
रहने दो ये लड़ियाँ-वड़ियाँ
बंदूक पटाखे रहने दो
छोड़ो हटाओ घर की सफेदी
खील बताशे रहने दो
दो फूल चढ़ा देंगे
मूर्ति खाली लेंगे हम
बाकी जो बच जायेगा
अगली दिवाली लेंगे हम
कपड़े नये छोड़ो रहने दो
ज़ेब बहुत खाली-खाली है
नया कुछ भी नहीं लेंगे
महीनो से कड़की पाली है
पान-सुपारी चढ़ा देंगे
सिक्का खाली लेंगे हम
बाकी जो बच जायेगा
अगली दिवाली लेंगे हम
रहने दो ये गाड़ी घोड़ा
औरों के तमाशे रहने दो
छोड़ो हटाओ कंदीलों को
बाहर के दिखावे रहने दो
दो दीया जला लेंगे
पूजा की थाली लेंगे हम
बाकी जो बच जायेगा
अगले दिवाली लेंगे हम!
