अच्छी सोच
अच्छी सोच
आपकी अपनी अच्छी सोच ही
आपकी अपनी सच्ची साथी,
उसी से आपको मिले सफलता
अन्य कोई न दिलाये सफलता ।
जिसके बोल हों कड़वा सच
वह नहीं देते हैं कभी धोखा,
जो मीठा बोलते पर बैर रखते
वे जाते हैं बदल देते हैं धोखा ।
डरना नहीं है गलतियों से
इनसे सीखो और आगे बढ़ो,
ज़िंदगी में कभी रुकना नहीं है,
समय के साथ बहते रहना है।
अतीत के बोझ से डूबना नहीं
समय की नदी में बहते रहो,
आज लगन से कर्म करते रहो
अपने भविष्य को बनाते चलो।