अच्छे बच्चे
अच्छे बच्चे
जो बच्चे हँसते हँसते पढ़ने जाते,
गुरुजनों को शीश नवाते,
वो बच्चे अच्छे कहलाते।
नहा धो कर विद्यालय जाते,
साफ सफाई को अपनाते,
वो बच्चे अच्छे कहलाते।
मन लगाकर पढ़ाई करते,
सारा काम समय से करते,
अच्छी आदतों को अपनाते
वो बच्चे अच्छे कहलाते।
घर का काम पूरा करते,
साथियो संग समय बिताते,
वो बच्चे अच्छे कहलाते।
माता पिता का आदर करते,
उनकी आंखों का तारा बनते,
वो बच्चे अच्छे कहलाते।
