अच्छा होता है
अच्छा होता है
कहते हैं कुछ ना होने से,
कुछ होना अच्छा होता है।
जीवन का कोई ना कोई ,
कोना तो गुलजार होता है।
गुलजार को याद करना,
शेष को भूलना अच्छा होता है।
काँटों के साथ सुन्दर फूल
महकते हैं,
फूलों की रक्षा वो करते होते है।
पर, फूलों के संग महक का,
याद आना अच्छा होता है।
कल कल करती नदियाँ,
झर झर बहते झरने,
है विशाल सागर।
पर प्यास की जो प्यास बुझाये,
वही पानी अच्छा होता है।
धन है संपदा और सारे
रिश्ते नाते अपने है।
समाज में उज्जवल छवि भी है।
पर रात में सुकून से नींद आ
जाना ही अच्छा होता है।
सफलता की सीढ़ी असफलता है।
प्रत्येक सीढ़ी बाधाएँ, बाधाएँ परीक्षा
पर राह में बाधाओं का आते रहना
अच्छा होता है।
