"अभी कुछ वक्त लगेगा.."
"अभी कुछ वक्त लगेगा.."
अब धूप तो निकलने लगी है,
मगर मौसम बदलने में अभी कुछ वक्त लगेगा
परिंदा हो गया है आजाद पिंजरे से,
मगर खुले आसमान में उड़ने में अभी कुछ वक्त लगेगा
इस रास्ते की कोई मंजिल नहीं है,
मगर वापस लौटने में अभी कुछ वक्त लगेगा
मुझे इल्म है ये ख्वाबों की दुनिया है,
मगर दिल को समझाने में अभी कुछ वक्त लगेगा
ये जो जिंदगी है निष्कर्ष नहीं है कुछ भी इसका,
मगर कुछ सवाल हैं जिनके जवाब ढूंढने में अभी कुछ वक्त लगेगा
हारा नहीं हूं अपनी चुनौतियों से,
मगर गिरकर फिर से चलने में अभी कुछ वक्त लगेगा
इश्क बहुत ही खूबसूरत है, यकीन है मुझे
मगर फिर से प्यार में पड़ने को अभी कुछ वक्त लगेगा
रात बीत चुकी है सुबह होने को है,
मगर धूप निकलने में अभी कुछ वक्त लगेगा।
