आयारे आया कोरोना आया
आयारे आया कोरोना आया
आया रे आया कारोना आया,
हर तरफ बस कोरोना ही पाया,
लोगों पर मुशिबत बनके ये छाया,
चीन ने कोरोना राक्षस को हैं बुलाया,
बन के तुफान कोरोनाको लाया,
आया रे आया कारोना आया l1l
कोरोनाने लोगोको हैं रुलाया,
नाजाने कितनेको हैं सुलाया,
उसने कितने मासुमोको हैं जलाया,
लोगोके चेहरेकी मुस्कानको हैं चुराया,
आयरे आया कोरोना आया l2l
कोरोना ने दुनिया को हैं डराय,
लोगोके आंखोसे आसुको हैं बहाया,
कोरोनाने अपने इशारोपर हैं नचाया,
नाजाने कितनोको हैं सताया,
आयारे आया कोरोना आया l3l
बाहर ना निकलकर कोरोना को हिलायेंगे,
कोरोना को दूनिया से भगायेंगे,
इसलिये हर नियमों को हम निभायेंगे ,
आज कसम ये खायेंगे,
ये हक आज हम जतायेंगे l4l
