STORYMIRROR

Pratiksha chavan

Inspirational

4  

Pratiksha chavan

Inspirational

आयारे आया कोरोना आया

आयारे आया कोरोना आया

1 min
450

आया रे आया कारोना आया,

हर तरफ बस कोरोना ही पाया,

लोगों पर मुशिबत बनके ये छाया,

चीन ने कोरोना राक्षस को हैं बुलाया,


बन के तुफान कोरोनाको लाया,

आया रे आया कारोना आया l1l

कोरोनाने लोगोको हैं रुलाया,

नाजाने कितनेको हैं सुलाया,


उसने कितने मासुमोको हैं जलाया,

लोगोके चेहरेकी मुस्कानको हैं चुराया,

आयरे आया कोरोना आया l2l


कोरोना ने दुनिया को हैं डराय,

लोगोके आंखोसे आसुको हैं बहाया,

कोरोनाने अपने इशारोपर हैं नचाया,

नाजाने कितनोको हैं सताया,

आयारे आया कोरोना आया l3l


बाहर ना निकलकर कोरोना को हिलायेंगे,

कोरोना को दूनिया से भगायेंगे,

इसलिये हर नियमों को हम निभायेंगे ,

आज कसम ये खायेंगे,

ये हक आज हम जतायेंगे l4l


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational