आसमान
आसमान
आसमान में उड़ता कलरव
इतना प्यारा लगता है,
मस्ती में झूमता कभी इस डाल
कभी उस डाल बैठता है।
अपने बच्चों के लिए दाना पानी
जुटाने में जमीन आसमान
एक कर देता है।
एक-एक दाना अपनी चोंच में
भरकर अपने बच्चों को खिलाने
घोंसले तक ले जाता है।
इतने प्यारे प्यारे पक्षियों को पिंजरे
में कैद करके मत रखो ,
अपनी छोटी सी खुशी के लिए,
इनकी खुशियां मत छीनो।
गर्मी आ गई है छत पर इनके लिए
दाना पानी रखो यह
प्यास से व्याकुल
होकर ना मर जाएं इनका
ध्यान रखो।
