STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Inspirational

2  

Aarti Ayachit

Inspirational

आशा रूपी दीपक नववर्ष स्वागत

आशा रूपी दीपक नववर्ष स्वागत

1 min
270

पीछे देख और सतत आगे चल

अच्छी यादों को मन में संजोए

नई उम्मीदों के पंख फैलाएं

नव कल्पनाओं संग अटल  


मन में छिपी अधूरी ख्वाहिशों को

अंधेरे के घने साये से निकाल बाहर

सूर्य के उजाले में करना प्रकाशमान

नवस्वप्न नवीन आशाएं हो विद्यमान


भले ही राह में पग लड़खड़ाए

मगर ख्वाहिशों के सफर में

उमंगों की लहरों के निरंतर दौर

प्रवाहमय उत्साह सा चलता चल 

नित नए पथ पर यूं ही अग्रसर


जिंदगी के तमाम जोड़-घटाव

धूप-छांव के उतार-चढ़ावों को

पार करते हुए आशारूपी दीपक हो

प्रज्वलित तेजमयी प्रकाश की लेकर आस

"2020 का खुश नुमा स्वागत" हो खास


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational