आपके बिना
आपके बिना
जीना है बेफुजुल ,मरना है बेफिजूल
कहां चले गये आप जिया नहीं जाता आपके बिना
मरने का शोक नहीं है, ना जीने का
आकेलापन खाता मुझे आपके बिना
असल तो बात बताते आधे मे छोड़ दिया
केसे कहें आपको जीना मुश्किल है आपके बिना
सांसे थमती हैं तो आपको याद करते हैं
कितने मुश्किल हैं ये दिन आपके बिना
सोचा था कुछ हुआ कुछ
अब तो आहट भी नहीं होती आपके बिना।

