STORYMIRROR

Kanchan Dhage

Children Stories Others

4  

Kanchan Dhage

Children Stories Others

अरे ओ मां है

अरे ओ मां है

1 min
339

सलाम करो उसे जो आपको संभाले

सर झुकाओ उसके सामने जो आपको सहारा दे

अरे ओ मां है ,उसे जरा प्यार से तो पुकारना


सलाम है उसकी जिन्दगी को जो खुद को भूल जाये

आसमान को देखो तो तारे नजर आये

अरे ओ मां है उसे जरा प्यार से तो पुकारना


सलाम तो करो यारों वो भगवान हे

संसार का सारा दुःख छुपा के खड़ी हे

अरे ओ मां है उसे जरा प्यार से तो पुकारना


सलाम हे , दुआ हे उसे खुश रखना

जीना है उसके साथ जरा नजर तो उतार ना

अरे ओ मां है उसे जरा प्यार से तो पुकारना



Rate this content
Log in