नयी पहचान
नयी पहचान
सफर सुहाना है बहते जाना है
नया साल आना है मुसकुरा कर अपनाना है
नई पहचान नया रिश्ता लाया है
नया वक्त ओर नया साल हर बार आता है
स्वप्ने अपने सात लाता है
हर डगर पर नया मोड लाता है
आँखो में खुशी ओर प्यार लाता है
आसुओ के साथ कल भुला देता है
नयी जीन्दगी जीने का नया मोका लाता है
अरे नये वक्त को नई तरह से जीना होता है
नया सफर नये फैसले से के साथ भाता है
नयी पहचान नयी शुरुआत बन जाती है।
