मेरी माँ
मेरी माँ
आसमान को देखा तो
मां की याद आये
पानी को छुआ तो
मां की परछाई दिखलाये
अरे मेरी प्यारी माँ
क्यु इतना काम करती हो
जरा आओ तो मेरे पास
तेरे पैर दबा दूं
ओ मेरी माँ कहा हो
जरा खा तो लो
कितना काम करती हो
थक जाओगी
ओ मेरी अच्छी मां
चलो जरा मेरे साथ
हम घुमकर आते हे
जरा आराम कर लो
