STORYMIRROR

Kanchan Dhage

Abstract Inspirational

4  

Kanchan Dhage

Abstract Inspirational

जीना थोडी जीना हे

जीना थोडी जीना हे

1 min
231


आसमान मे तारे तेरते है

जमीन पर पाणी बहता है

पंछी खुले आसमान मे रहते है

अरे अपना जीना थोडी जीना है


इंसान तो भागता रहता है

ठहरे तो हाफता रहता है

कभी तो मुडके देखो

कोई आपको पहचानता है क्या

अरे अपना जीना थोडी जीना है 


आसमान मे छेद नाही होता

संसार मे कोई अपना नहीं होता

आजकाल भगवान भी ढुढने पर नहीं मीलते

तो सच्च इंसान कहा से मीलेगा

अरे अपना जीना थोडी जीना है


सब कहते है सच्चाई की जीत है

पर आजकल तो सच्चा कोण है

हात जोड कर भगवान को लालच देते है

माँगते भी क्या, मुझे अमीर बना दो

अरे अपना जीना थोड़ी जीना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract