STORYMIRROR

Pawanesh Thakurathi

Inspirational

3  

Pawanesh Thakurathi

Inspirational

आओ पेड़ लगायें

आओ पेड़ लगायें

1 min
720

हरियाली से साथी हम

धरती को सजायें। 

आओ पेड़ लगायें। 


एक पेड़ सौ पुत्र समान

यही वेदों में कहा गया है

वेदों का यह विचार

आज भी बिल्कुल नया है।


इस नये विचार को साथी

मिलकर अमल में लायें। 

आओ पेड़ लगायें। 


शुद्ध वायु-आक्सीजन देकर

पेड़ हमें जीवन देते हैं

अनमोल निधियाँ हमपे लुटाकर

बदले में कुछ नहीं लेते हैं।


फल-फूल, लकड़ी और दवा

अन्य उपयोगी वस्तुएँ पायें।

आओ पेड़ लगायें। 


धरती पर बढ़ रहा है

पल-पल प्रदूषण

विषैला हो रहा है

धरा का कण-कण-कण

लगाकर पौधे नित नये

धरा को दूषित होने से बचायें।

आओ पेड़ लगायें। 


पेड़ ही तो हैं जो

संतुलन बनाते हैं

पेड़ ही तो हैं जो

बारिश बुलाते हैं

पेड़ों से ही बनती हैं

वन्य जीवों की कथायें

आओ पेड़ लगायें। 


पेड़ बिना प्राणी जीवन

सिर्फ एक धोखा है

पेड़ों से ही ओ प्राणी

पृथ्वी ग्रह की शोभा है

पेड़ लगाने का जिम्मा

धरतीवासी सब उठायें

आओ पेड़ लगायें। 


एक पेड़ के बदले

दस पेड़ लगायें हम

जो भी हरित वृक्ष काटे

उसे सजा दिलायें हम

प्रतिदिन चिपको जैसा

आंदोलन चलायें

आओ पेड़ लगायें।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational