आओ एक नई शुरुआत करें
आओ एक नई शुरुआत करें
आओ एक नई शुरुआत करें,
कुछ तुम अपनी कुछ हम
अपनी बात करें,
जिंदगी के उस मोड़ पर,
जहां रुके थे हम साथ कभी,
वही से साथ चलने की बात करें,
आओ एक नई शुरुआत करें,
जो बीता हो मुझ पर तुझ पर,
चलो उस अहसास की भी बात करें,
आओ अब प्यार की बात करें,
बहुत कुछ छूटा बहुत कुछ पाया
इस सफर में,
संघर्ष भी रहे हमारे इस जीवन में,
वक्त से कभी हारे कभी जीते भी मगर,
आओ अब उस वक्त की भी थोड़ी
बात करें,
अब आगे बढ़ने की बात करें,
एक नई शुरुआत करें,
ग़लतियाँ हुई हैं मुझसे और तुझसे भी,
चलो ग़लतियों को अपनी अब स्वीकार करें,
मन में खुद के विश्वास भरें ,
एक नये सफर की शुरुआत करें,
ज़ख्म मिल जाएं राह में बहुत मगर,
अब सिर्फ मरहम की बात करें,
आओ एक नई शुरुआत करें,
जो बीता सो बीत गया,
क्यों खुद को अब हम दर्द दें,
अतीत को भूल कर वर्तमान की
बात करें,
मन में ख़ुशियों का संचार करें,
एक नए सफर का आगाज करें।
