STORYMIRROR

Abdul Rahman Bandvi

Inspirational

4  

Abdul Rahman Bandvi

Inspirational

आज़ादी

आज़ादी

1 min
312

तराने आजादी के गाते हैं, गाते ही रहेंगे

वतन के शहीदों को याद करते ही रहेंगे


हर साल आजादी का जश्न मनाते ही रहेंगे,

अपने वतन का परचम यूं लहराते ही रहेंगे।


वतन से बगावत की जो हमसे बात करे

उसको हम धूल यूं चटाते हैं, चटाते ही रहेंगे


जो गलत मंसूबे से कुछ भी ख्याल करे,

उसके मंसूबे को नाकामयाब करके ही रहेंगे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational