STORYMIRROR

Rajeshwar Singh

Romance

3  

Rajeshwar Singh

Romance

आईना

आईना

1 min
14K


आईना देखते ही 

वह घबराई 

पीछे हट गई

आईने में 

एक और भी शख्स 

नज़र आता है

कौन ?

जानती है वह 

अच्छी तरह 

पहचानती है वह

कभी वो दोनों 

एक साथ 

आईना देखते 

और कसमें खाते थे

कभी ना जुदा होने की

और अगर 

वक्त बेरहम हो गया

तो आईने में ही सही 

पर एक साथ 

नज़र आने की,

आज 

वक्त बेरहम है

वह 

किसी और की 

दुल्हन है

पर वो कसम निभाने

अक्स बन उभरता है

पर वह 

घबरा जाती है

नहीं चाहती 

वो नज़र आए 

आईने में भी,

और वो कसम से बंधा

वादा निभाने को सदा 

आ ही जाता है

और फिर 

एक दिन 

उसने 

आईना तोड़ दिया,

मासूम है 

नहीं जानती,

भुलाए नहीं भूलते

वो सुनहरे पल 

बीते हुए कल

वह पल

मिट कहां पाते हैं

वह तो 

आईने के हर टुकड़े में

सिमट आते हैं।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Rajeshwar Singh

Similar hindi poem from Romance