आभार
आभार
कहते है प्रभु का सिमरन करो तो मोक्ष मिलता है
माँ का सिमरन करो तो संतोष मिलता है
जिसको देखा नहीं कभी उसकी पूजा करते है
और माँ सामने है तो उनकी सेवा करते है
कहते है ईश्वर के द्वार पर दुखों का निवारण होता है
और माँ के चरणों में सुखों की अभिवृत्ति होती है
ईश्वर की पूजा करे तो फल मिलता है
माँ की पूजा करे तो स्वर्ग मिलता है
कितने भाग्यशाली है हम
जिन्हें यह दोनों का आशीर्वाद मिलता है
