STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

2  

VIPIN KUMAR TYAGI

Abstract

21 दिन 21 अनुभव

21 दिन 21 अनुभव

3 mins
188

पहला लोक डॉउन इक्कीस दिन, दूसरा लॉक डाउन उन्नीस दिन का अनुभव,कोरोना का कहर अभी थमा भी नहीं का अनुभव,

पहला अनुभव इतने दिन परिवार के साथ लगातार रहने का अनुभव,

दूसरा अनुभव इतने दिन बिना गाड़ी चलाएं रहने का अनुभव, तीसरा अनुभव सरकारी कार्य घर से करने का अनुभव,

चौथा अनुभव 30 दिन में 29 कविता स्टोरी मिरर में प्रकाशित होने का अनुभव,

पांचवा अनुभव फेसबुक पर व ट्विटर पर लॉक डाउन के दौरान सभी को जागरूक करने का अनुभव,

छठा अनुभव कोवीड 19 की चैन कैसे तोड़े का ऑनलाइन कोर्स पूरा करने का अनुभव,

सातवां अनुभव 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस पर 1000 लोगों को ऑन लाइन पृथ्वी दिवस की प्रतिज्ञा कराने का अनुभव,

आठवा अनुभव विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं सफलतापूर्वक चलाने का अनुभव,

नवा अनुभव विद्यालय के यूट्यूब चैनल पर शिक्षण वीडियो के द्वारा कक्षाओं का सफलतापूर्वक संचालन करने का अनुभव, दसवां अनुभव विद्यालय के यूट्यूब चैनल पर 1500 सब्सक्राइबर बनाने का अनुभव व view एक लाख से ज्यादा होने का अनुभव,

ग्यारहवां अनुभव विद्यालय के छात्रों को आठ स्वयं के वीडियो प्रेषित कर जागरूक करने का अनुभव,

बारहवा अनुभव स्टोरी मिरर द्वारा लिटरेरी कर्नल का खिताब देने का सुखदअनुभव,

तेहरावा अनुभव नेशनल वाटर मिशन भारत सरकार द्वारा वाटर हीरो के लिए चयन का सुखद अनुभव,

चौदहवांअनुभव माई जीओवी डॉट इन पर चेंजमेकर बनने का सुखद अनुभव,

पंद्रहवां अनुभव एडुवित फाउंडेशन द्वारा वाटर एंबेसडर बनाने का सुखद अनुभव ,

सोलवा अनुभव विवेकानंद गुडविल फाउंडेशन द्वारा गुडविल एंबेसडर बनाने का सुखद अनुभव,

सतारवा अनुभव स्कूलीऑन संस्था द्वारा लेटर ऑफ कमिटमेंट देने का अनुभव,

अठारहवां अनुभव लोगों को एक दूसरे से मिलने से बचने का अनुभव,

उन्नीसवां अनुभव बच्चों का व परिवार का बिना बाहर का खाना खाए ,केवल घर के ही खाने पर निर्भर रहने का अनुभव,

बीसवां अनुभव सभी व्यक्तियों का हाथ धुलने, मास्क लगाने एवं सेनिटाइजेशन की कोशिश करते रहने का अनुभव,

इक्कीसवां अनुभव पर्यावरण प्रदूषण ,जल प्रदूषण असामान्य रूप से घटते देखने का अनुभव,

इसके अलावा अन्य अनुभव,

1.सरकारी डॉक्टरों पर लोगों के बढ़ते विश्वास का अनुभव

2. पुलिस का बदलता चेहरा ,लोगों की सेवा करते देखने का अनुभव,

3.लोगो को सफाई कर्मचारियों को सम्मान से देखने का अनुभव,

4. बिना खरीदारी किए इतने दिन खाली बैठे रहने का अनुभव,

5. कोरोना पर लोगों को अपने अपने तरीके से इलाज के परामर्श देते रहते देखने का अनुभव,

6. अनेक संस्थाओं के भूखों को रोटी खिलाएं जाने का अनुभव, 7.अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा मास्क व सेनिटाइजर बांटे जाने का अनुभव,

8.सभी विपक्षी दलों द्वारा सरकार को पूर्ण समर्थन देने का अनुभव,

9 बिना ट्रेनों ,बसों,वाहनों व हवाई जहाज के इतने दिनों संचालन न होने का अनुभव,

10.लोगों का पैदल सरकारी रोक के बावजूदअपने गावों में जाते देखने का अनुभव ,

11 टीवी पर रामायण व महाभारत का पुन प्रसारण देखने का अनुभव,

12.लोगो से इतने दिनों तक केवल मोबाइल पर ही संपर्क किए जाने का अनुभव,

यह सभी अनुभव लॉक डाउन के दौरान महसूस किए गए.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract