STORYMIRROR

आप के लिये

आप के लिये

2 mins
458



मैं हूँ यहाँ आप के लिये

जो कहेंगे वो सुनेंगे

आज का वादा आप के लिये

कहो जो कहना, अब आप के दिल से


एक मंज़िल हो मेरी

साथ लाओ रास्ता अब तुम ही

होगी अब एक रोल्स रॉयस गाड़ी

दिखलाव शानदार गाड़ी अब हमारी।


परम प्रिय, अब होने आप के

सुनाइये दिल को ख़ुशी की चीज़

क्या होगा तोह्फा आप के लिये

खुल जायेगी आप की किस्मत अब।



मेरा दिल तड़प रहा एक मॉल के लिये

होगा एक डायमंड नेकलस

नजराना दीजिये एक फलकनुमा पलस

होगा एक सौ करोड़ रुपैया।


ओ मॉय गॉड माय मर गया

फिर भी आप की इच्छा हो जायेगी

पुरा आप के नाम पे लिख देंगे

सोचता हुूँ अब आप खुशी हो दिल की।


मगर देखिये आप फिज़ूल फँस जायेंगे

पड़ेंगे इनकम टैक्स वाले आपके पीछे

सील करेंगे रेड वाले आप की दौलत को

ले जायेंगे आप को सीबीआई वाले।

भेजेंगे आप को मुंबई की जेल

बोलिये अब धन दौलत या जेल


सोचिये अब किस्मत कहाँ से कहे

देखो ऐसी है ये पैसों की दुनिया।


डराइये मत अब मेरे को

न होना अब कुछ धन और दौलत

होगा छोटा सा दिल और प्यार

बतलाइये, ये है आपके पास।


हम कीमत वाले नहीं

हैं हिम्मत वाले

और है दिल वाले भी

प्यार करने वाले।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama