वृक्षारोपण
वृक्षारोपण
आज कोरोना की वजह से लोग बहुत परेशान है, तो घर में रहकर आगे आने वाले संकट के बारे में भी सचेत हो जाये तो अच्छा रहेगा, जहां सोचने के लिए समय है और रूपरेखा के लिए भी कि कैसे हल निकलेगा ? वो संकट है पानी। लोग गर्मियों में भटक रहे है पानी के लिए, पर अब भी सजग नहीं है, कुछ लोग सरकार के भरोसे बैठे रहते है स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझते ही नहीं आज अगर हम सबने मिलकर खूब धन दौलत, ज़मीन, जायदाद कमा भी ली तो क्या आने बाली पीढ़ी हमसे खुश रहेगी??
नहीं कभी माफ़ नहीं करेगी हमें, ये विरासत जो हम छोड़कर जायेंगे, उनके काम की नहीं रहेगी, तो चलो आगामी योजना बनाये, आने बाली पीढ़ी को वो विरासत दे जाए, जो अतिमहत्वपूर्ण है, जहाँ वो स्वच्छ हवा में सांस ले सके अपनी प्यास बुझा सके।
चलो शुरूआत करें वृक्षारोपण की और अपने वतन को खुशहाली की तरफ ले चलें।